रायपुर/धरसीवां । धरसींवा विधानसभा के ग्राम बरौदा में सदगुरु कबीर प्राकट्य उत्सव के पावन अवसर पर विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में विधायक शर्मा ने कहा कि यह छात्रावास क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से उन छात्राओं के लिए जो दूर-दराज के इलाकों से आती हैं या जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने कहा, “हमारी बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, भले ही वे स्कूल से दूर हों या संसाधन की कमी हो। यह छात्रावास उन्हें आत्मनिर्भरता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर देगा।”
इस छात्रावास के माध्यम से छात्राओं को सुरक्षित वातावरण मिलेगा, जिससे वे अपने कौशल और प्रतिभा को निखार सकें। साथ ही, उन्हें आत्म-सुरक्षा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे सशक्त और सुरक्षित बन सकें। विधायक शर्मा ने समस्त क्षेत्रवासियों और बेटियों को इस छात्रावास के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल, सविता चंद्राकर, सुरेंद्र वर्मा, शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, दिनेश खुटे सहित स्थानीय जन और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।