Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingकुंभकार महासंघ शपथ ग्रहण समारोह:युवा और संस्कृति के उत्थान में कुंभकार महासंघ...

कुंभकार महासंघ शपथ ग्रहण समारोह:युवा और संस्कृति के उत्थान में कुंभकार महासंघ निभा रहा अहम भूमिका : डॉ संपत अग्रवाल

बसना (गढ़फुलझर)। बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़फुलझर में कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद विधिवत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न हुई।

महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ राणा और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक डॉ. संपत अग्रवाल द्वारा पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक ने कुंभकार समाज के योगदान और महासंघ की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अपने उद्बोधन में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि नव-निर्वाचित टीम अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी।कुंभकार महासंघ न केवल समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहा है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्तर पर भी व्यापक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की सशक्तता उसके संगठित होने में निहित है। कुंभकार महासंघ समाज के प्रत्येक सदस्य को एकजुट कर रहा है और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने महासंघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन और शिक्षा देकर महासंघ उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। हमारे युवा कुंभकार समाज की शक्ति हैं। उन्हें रोजगार, कौशल विकास और शिक्षा के नए अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। महासंघ इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, और मैं इसमें हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वृंदावती सोमनाथ,गिरीश राणा, समाज संरक्षक लक्ष्मी नारायण पांडे, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान, ग्राम सरपंच हरप्रीत कौर हरजू, जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल, बागबाहरा के समाज अध्यक्ष बृजलाल राणा, समाज उपाध्यक्ष मोरतध्वज चक्रधारी, केंद्रीय संरक्षक सवरा समाज जयदेव भोई, गढ़फुलझर उपसरपंच द्वारका पांडे सहित समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें वरिष्ठ जन, युवा, तथा विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments