रायपुर । पुलिस ने अमानत में खयानत के मामले में आरोपी विजय सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मासिक किराये का झांसा देकर पीड़ित से चारपहिया वाहन प्राप्त किया था, परंतु निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद वाहन न लौटाते हुए ठगी को अंजाम दिया।
वृंदावन कॉलोनी निवासी निलेश बिंझाड़े, जो पेशे से वाहन चालक हैं, ने अपनी आल्टो कार (CG/04/MA/0301) को 13,000 रुपये मासिक किराये पर विजय कुमार सोनी को छह माह के लिए प्रदान किया था। यह करार 2 जून 2023 को संपन्न हुआ था, जिसके तहत वाहन 3 जून 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक किराये पर दिया गया। निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी आरोपी ने वाहन लौटाने से इंकार किया तथा किराये का भुगतान नहीं किया। जब प्रार्थी ने आरोपी से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया, जिससे संदेह उत्पन्न हुआ।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना माना में अपराध क्रमांक 167/25, धारा 407 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की तलाश प्रारंभ की। संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने के पश्चात पुलिस ने आरोपी विजय सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उक्त आल्टो कार को जप्त कर लिया है। इस प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- विजय सोनी,पिता का नाम बालकिशन सोनी,उम्र 31 वर्ष ,निवास स्थान बीबी विहार कॉलोनी, गली नंबर 01, मोवा, थाना पंडरी, रायपुर