Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingरायपुर में ज्वेलरी दुकान पर सेंध,महाराष्ट्र के चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में ज्वेलरी दुकान पर सेंध,महाराष्ट्र के चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ज्वेलरी दुकान से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए थे। इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पहले दोपहिया वाहन चोरी किए और फिर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से बचने की कोशिश की।

रायपुर के खम्हारडीह क्षेत्र स्थित रौनक ज्वेलर्स में 29 मई को तीन युवकों ने चैन खरीदने के बहाने घुसकर तीन सोने की चैन लेकर फरार हो गए। उनके दो अन्य साथी दुकान के बाहर वाहन पर बैठे थे। इस वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम गठित की। 70 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों को नागपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में जय पाटिल उर्फ बॉबी, राहुल सुखचंद लिल्लारे, राहुल डोंगरे उर्फ विक्की, और राजेश गोपीचंद पाटिल शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक सोने की चैन, दो एक्टिवा वाहन और चार मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹3.5 लाख बताई जा रही है।

आरोपी जय पाटिल और राहुल सुखचंद पहले भी जेल में रह चुके हैं। वहीं, जय पाटिल के खिलाफ महाराष्ट्र में तीन गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी की गई चैन को बेचने वाली ईरा गोल्ड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर दिया है और बिक्री रकम को होल्ड किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments