Wednesday, July 2, 2025
HomeBig Breakingस्कार्फ में छिपे चेहरे,चाकू की धमकी और 8.75 लाख की लूट....पर पुलिस...

स्कार्फ में छिपे चेहरे,चाकू की धमकी और 8.75 लाख की लूट….पर पुलिस का हाई वोल्टेज एक्शन

रायपुर। गुढियारी थाना क्षेत्र के नया तालाब इलाके में मंगलवार रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। तेलघानी नाका स्थित तनिष्क एंटरप्राइजेज के मुंशी से दो अज्ञात बदमाशों ने 8 लाख 75 हजार 800 रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए।

पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से लूटी गई पूरी रकम, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और हथियार बरामद किए गए हैं।

प्रार्थी सूरज साहू ने पुलिस को बताया कि वह उक्त रकम को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिक्की में रखकर कार्यालय से सेठ के घर (नया तालाब, गुढियारी) की ओर जा रहा था। इसी दौरान नया तालाब के पास स्कार्फ से मुंह ढंके दो अज्ञात युवकों ने उसे ओवरटेक कर रोका। चाकू दिखाकर धमकाने के बाद बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसकी स्कूटी समेत डिक्की में रखी पूरी रकम लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गुढियारी थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सटीक सूचना और तेज कार्रवाई के चलते दोनों आरोपी चंद घंटों में ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय तो नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments