Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingआबकारी विभाग की कार्यवाही:मदिरा के जाल में फंसा प्रॉपर्टी डीलर, रियल एस्टेट...

आबकारी विभाग की कार्यवाही:मदिरा के जाल में फंसा प्रॉपर्टी डीलर, रियल एस्टेट से रॉयल स्टैग तक

रायपुर । आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावडे और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में 3 जून को आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने रामसागर पारा स्थित आदेश्वर कॉम्प्लेक्स के पीछे आयल मिल रोड पर छापामार कार्रवाई की।

इस अभियान में प्रॉपर्टी डीलर अनिल जैन को गिरफ्तार किया गया, जिसके किराए के कमरे से 79 बोतल अवैध शराब जब्त की गई। जब्त मदिरा में ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा व्हिस्की, रॉयल चैलेंज व्हिस्की, रॉयल स्टैग व्हिस्की, और मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 59.25 बल्क लीटर है और अनुमानित कीमत ₹75,060 बताई जा रही है।

आबकारी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय की आड़ में अवैध शराब तस्करी में भी संलिप्त पाया गया। उसके कमरे से ट्रैवल बैग, खाली शराब पेटियां और दर्जनों खाली बोतलें भी बरामद हुईं। मामले में अन्य संभावित आरोपियों की जांच के लिए अनिल जैन का मोबाइल फोन जब्त किया गया है और उसके नौकरों से पूछताछ जारी है।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक विक्रम ठाकुर, कौशल सोनी, नीलम स्वर्णकार, प्रकाश देशमुख और अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments