रायपुर । साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के तहत ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत रायपुर, धमतरी और ओडिशा से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें म्यूल बैंक खातों के संचालक शामिल हैं, जो साइबर ठगी में संलिप्त थे।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देश दिया है कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों की विस्तृत जांच कर फ्रॉड में शामिल मुख्य आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
थाना सिविल लाइन में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में 104 म्यूल अकाउंट के जरिए 36 लाख रुपये की साइबर ठगी दर्ज की गई है। वहीं, थाना आजाद चौक में इंडियन ओवरसीज बैंक के 22 म्यूल अकाउंट के माध्यम से भी आर्थिक अपराध दर्ज किया गया है।
इन मामलों में खाताधारकों, संचालकों, सिम विक्रय केंद्र प्रतिनिधियों और बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तकनीकी जांच से पता चला कि आरोपियों ने बैंक खातों को किराए पर लेकर ठगी की रकम प्राप्त की और उसे विभिन्न माध्यमों से ट्रांसफर किया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल रवि राज पाण्डेय के खिलाफ पूर्व में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- 1 प्रदुम महानंद (23) – ओडिशा
- 2 मोहित साहू (20) – धमतरी
- 3 अमित जगत (30) – रायपुर
- 4 धर्मेंद्र सोनी उर्फ विक्की (31) – रायपुर
- 5 रवि राज पाण्डेय (28) – रायपुर
- 6 साईमन पैट्रिक रॉक (20) – रायपुर
- 7 भगवत प्रसाद शुक्ला (28) – अभनपुर
- 8 गौरव मच्खंड (24) – रायपुर