रायपुर । थाना खम्हारडीह क्षेत्र अंतर्गत चंडी नगर रोड सृष्टि एम्पीरिया के आगे मैदान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है।
27 मई को सुबह 5:30 बजे प्रार्थी होमराम साहू अपनी मोटर साइकिल से उक्त स्थान पर पहुंचा था। उसने बाइक खड़ी की ही थी कि दोपहिया वाहनों पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति वहां आए। उन्होंने अश्लील गाली-गलौच करते हुए प्रार्थी को धमकी दी, फिर मारपीट कर उसे जमीन पर गिरा दिया। आरोपियों ने उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन, मोटर साइकिल की चाबी छीनी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिर तैनात कर संदिग्धों की पहचान की गई।आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए वाहनों की जानकारी जुटाई गई।
तलाश के दौरान आरोपी गुलशन नायक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हिरण्या दीप उर्फ करन और प्रीतपाल सिंह के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपी
- गुलशन नायक (24) – पुनीत होटल के पीछे, गंगा नगर, थाना देवेंद्र नगर।
- हिरण्या दीप उर्फ करन (23) – त्रिमूर्ति नगर, हाई स्कूल के पास, थाना देवेंद्र नगर।
- प्रीतपाल सिंह कंग (19) – विश्व हिंदू परिषद के पास, काली नगर, थाना सिविल लाइन।
लूट की 01 दोपहिया वाहन,मोबाइल फोन , घटना में प्रयुक्त 02 अन्य दोपहिया वाहन कुल जब्ती की कीमत लगभग ₹1,20,000/- जब्त की गई। एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 117/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।