Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingस्वच्छ भारत की नई कहानी, विधायक अनुज शर्मा का संकल्प अभियान से...

स्वच्छ भारत की नई कहानी, विधायक अनुज शर्मा का संकल्प अभियान से चमकेगा शहर

रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर के मरीन ड्राइव में “हरित स्वच्छता अभियान” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव,मंत्री केदार कश्यप के साथ धरसीवां विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए।

धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “हरित स्वच्छता अभियान” केवल एक पहल नहीं, बल्कि भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) का अहम हिस्सा है, जिसका लक्ष्य खुले में शौच से मुक्त भारत और स्वच्छता को बढ़ावा देना है।

विधायक अनुज शर्मा ने मीडिया से कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण को कम करना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण को संरक्षित करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। “स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। छोटे-छोटे प्रयासों से हम अपने शहर और समाज को स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ बना सकते हैं।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रही, जिन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयास करने का संकल्प लिया।

इस अभियान के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। उपस्थित जनसमूह ने “स्वच्छ भारत, हरित भारत” के संकल्प को अपनाते हुए साफ-सफाई और वृक्षारोपण किया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, रायपुर विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा और रायपुर महापौर मीनल चौबे सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments