रायपुर । पुलिस ने थाना सरस्वती नगर क्षेत्र से 04 नग स्पोर्ट्स बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बलांगीर, उड़ीसा निवासी आरोपी राज किशोर उर्फ राज एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 04 स्पोर्ट्स बाइक जप्त की है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹6,00,000/- है।
जिले में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की विशेष टीम को तैनात किया गया था। इसी क्रम में 30 मई 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है।
पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए आरोपी राज किशोर उर्फ राज को गिरफ्तार किया। जांच में उसने स्वीकार किया कि उसने थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में अपने साथी, विधि के साथ संघर्षरत एक बालक के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी।
पुलिस ने चार चोरी की गई स्पोर्ट्स बाइक जप्त की हैं और इनके खिलाफ थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 62/25, 77/25, 95/25 तथा 106/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- राज किशोर उर्फ राज महंत (22 वर्ष), निवासी बलांगीर, उड़ीसा।
- विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक (नाबालिक )
पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी चोरी की गई स्पोर्ट्स बाइक को उड़ीसा में बेचते थे। पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ और निगरानी से इनकी तलाश और गिरफ्तारी संभव हुई।