रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ज़ेडआरयूसीसी) की 20वीं समिति की प्रथम बैठक आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगात्मक वातावरण में संपन्न हुई।
इस बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने की, जिसमें दो सांसदों सहित कुल 19 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने भी भाग लिया।
बैठक की शुरुआत में उप महाप्रबंधक (सा.) एवं ज़ेडआरयूसीसी के सचिव समीर कांत माथुर ने सदस्यों का स्वागत करते हुए रेलवे की उपलब्धियों में उनके योगदान को रेखांकित किया।
महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने समिति के सदस्यों को यात्री सुविधाओं के विकास हेतु रेलवे द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग का पुनर्विकास तथा 47 स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है। उन्होंने सुरक्षित रेल संचालन के लिए रेलवे कर्मचारियों के प्रयासों को सराहा एवं यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार का संकल्प दोहराया।
इसके पश्चात उप महाप्रबंधक (सा.) एवं ज़ेडआरयूसीसी के सचिव समीर कांत माथुर ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किए गए यात्री सुविधा सुधारों पर विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में यात्री सुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। सदस्यों ने ट्रेनों के ठहराव, नई सेवाओं की आवश्यकता, महत्वपूर्ण ट्रेनों के विस्तारीकरण समेत विभिन्न यात्री सुविधाओं को लेकर सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल (लोकसभा, दुर्ग) एवं देवेंद्र प्रताप सिंह (राज्यसभा, रायगढ़) सहित व्यापार संघों, यात्री संगठनों एवं रेलवे हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महाप्रबंधक ने उनके सुझावों का स्वागत करते हुए उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।