Wednesday, July 2, 2025
HomeBig Breakingदेवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती:नगर निगम जोन 6 ने स्वास्थ्य...

देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती:नगर निगम जोन 6 ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया आयोजित

रायपुर । नगर निगम जोन 6 द्वारा सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के माध्यम से 70 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह आयोजन देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशों के परिपालन में किया गया।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला, संजय नगर, टिकरापारा में किया गया, जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया तथा जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।

इस पहल को नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, जोन 6 के अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, आयुक्त विश्वदीप, जोन 6 के कमिश्नर हितेन्द्र यादव तथा कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments