Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingफरारी का खेल हुआ खत्म, रायपुर पुलिस ने गरियाबंद से आरोपी को...

फरारी का खेल हुआ खत्म, रायपुर पुलिस ने गरियाबंद से आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने न्यायालय पेशी के दौरान फरार हुए आरोपी मनीष साहू उर्फ गोलु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गरियाबंद जिले में अपने मामा के घर में छिपकर रह रहा था, जिसे पुलिस ने तलाश कर दबोच लिया।

11 अप्रैल 2025 को मनीष साहू को केंद्रीय जेल रायपुर से जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद जब उसे वापस जेल ले जाया जा रहा था, तब न्यायालय परिसर में भीड़ का फायदा उठाकर वह हथकड़ी से हाथ निकालकर भागने में सफल रहा।

इस घटना के बाद थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध क्रमांक 154/25 धारा 262 BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रायपुर जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी।

जांच के दौरान पता चला कि मनीष साहू गरियाबंद जिले में अपने मामा के घर में छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने 24 मई को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी

  • मनीष साहू उर्फ गोलु साहू (पिता स्व. बल्ला साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी मठपुरैना, भोलेनाथ मंदिर के पास, थाना टिकरापारा, रायपुर)

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे अपराधियों की पहचान कर उन पर प्रभावी कार्रवाई करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments