रायपुर । थाना धरसींवा क्षेत्र के सिलतरा में अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस विभाग ने अवैध शराब तस्करी को रोकने और इस गतिविधि में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में रायपुर पुलिस की टीम ने सूचना संकलन और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
21 मई को पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा को सूचना मिली कि ग्राम सांकरा स्थित श्मशान घाट के पास दो व्यक्तियों द्वारा शराब बेची जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा गया। वहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दो व्यक्तियों को चिन्हित कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने अपने नाम जितेंद्र सायतोड़े और शनि संत बताया। टीम ने उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास रखी एक बोरी में 62 पौवा देशी शराब पाई गई। जब उनसे वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 62 पौवा देशी शराब और 6,510 रुपए बरामद किए। उनके खिलाफ थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 241/25 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- जितेंद्र सायतोड़े (22 वर्ष) – निवासी आनंद चौक, सतनामी पारा, ग्राम सांकरा, थाना धरसींवा, जिला रायपुर।
- शनि संत (21 वर्ष) – निवासी ग्राम बेलडोंगरी, थाना करनपठार, जिला अनुपपुर, मध्य प्रदेश। वर्तमान में वासवानी स्टील प्लांट, लेबर क्वार्टर, सिलतरा में निवास।