रायपुर । रायपुर पुलिस ने अवैध शराब व्यापार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गुढ़ियारी और खमतराई क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए शराब बिक्री में संलग्न दो आरोपी महिलाओं को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पहला मामला….
गुढ़ियारी में एक्टीवा से शराब परिवहन, एक गिरफ्तार
18 मई को गुढ़ियारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनिया नामक महिला एक्टीवा वाहन क्रमांक CG04MN0496 में शराब लेकर बिक्री करने जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को पकड़ा, जिसने अपना नाम मयुरी धनगर उर्फ सोनिया बताया। जांच में उसकी एक्टीवा से 88 पौवा देशी मदिरा मसाला, जिसकी कीमत ₹8800, और वाहन (₹70,000) बरामद किया गया। मामले में अपराध क्रमांक 265/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरा मामला ….
खमतराई में अवैध शराब बिक्री, आरोपी गिरफ्तार
इसी दिन खमतराई थाना पुलिस को सूचना मिली कि डेरापारा रावाभाटा में एक महिला अवैध शराब बिक्री कर रही है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर राखी मरकाम को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 89 पौवा देशी मदिरा प्लेन (कुल 16.20 बल्क लीटर, कीमत ₹7120) बरामद हुई। मामले में अपराध क्रमांक 451/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।