धरसीवां/चरौंदा। धरसीवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत चरोदा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति की भावना चरम पर रही। इस आयोजन का नेतृत्व सरपंच संगीता पप्पू ध्रुव ने किया, जहां ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और भारतीय सेना के जयकारे लगाए। इस यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की जीत का भी जश्न मनाया गया।
चरौंदा सरपंच संगीता पप्पू ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, वह कर दिखाया। पहलगाम हमले में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या धर्म पूछकर की थी। हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के सिंदूर का बदला भारतीय सेना ने दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त करके लिया। मैं उन सभी वीर जवानों को नमन करती हूँ।”
इस तिरंगा यात्रा में धरसीवां जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेन्द्र सेन ने कहा, _”हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। यह तिरंगा यात्रा हमारी एकजुटता और राष्ट्रप्रेम को दर्शाती है। हमें एक सशक्त और समृद्ध भारत की दिशा में कार्य करना चाहिए। पहलगाम हादसे के बाद भारत ने जिस तरह से शत्रु देश पर दबाव बनाया, उसने हमारी रणनीतिक कुशलता को साबित किया है। हम तीनों सेनाओं के वीर जवानों का अभिनंदन करते हैं।”
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सरोज चन्द्रवंशी, जनपद सदस्य पूजा अश्वनी वर्मा, पंचगण सहित क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्र सेवा की भावना के साथ इस यात्रा में सहभागिता दी।
देशभक्ति के इस आयोजन ने ग्रामीणों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया, जिससे राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना और प्रबल हुई।