महासमुंद । एकता, शौर्य और राष्ट्रभक्ति के रंगों से सजी महासमुंद की सड़कों पर मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकली, जिसने हर दिल में देशप्रेम की भावना को गहरा कर दिया। बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। भूतपूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में टाउन हॉल से निकली यह यात्रा भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के प्रति सम्मान व्यक्त करने और पहलगाम हमले में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई थी।
देश की वीरता और प्रतिबद्धता का उत्सव
इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने वीर जवानों के साहस को सलाम करते हुए कहा, “भारतीय सेना ने आतंकवादियों के गढ़ में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारे जवानों ने अदम्य साहस का प्रदर्शन कर आतंक के ठिकानों को तबाह किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस प्रतिघात की ताकत दिखाई है, उसने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि अब भारत किसी भी आतंकी दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
आतंकियों के ठिकानों को पल भर में कर दिया नेस्तनाबूद
डॉ. अग्रवाल ने पहलगाम हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारना मानवता पर सबसे बड़ा आघात है, जिसका करारा जवाब सेना ने दे दिया है। “हमारी माताओं और बहनों के माथे से सिंदूर पोछने का दुस्साहस आतंकियों ने किया था, और हमने उनके ठिकानों को पल भर में नेस्तनाबूद कर दिया।”
देश की सेना को उसके साहस और उत्साह के लिए बधाई
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि अब भारत देश इस तरीके की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा। पूरा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।हम देश की सेना को उसके साहस और उत्साह के लिए बधाई देते है उनका मनोबल बढ़ाते है ।
तिरंगे के साए में उमड़ा जनसैलाब
तिरंगा यात्रा में सांसद रूप कुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक पूनम चंदेल एवं अवधेश चंदेल, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। पूरे नगर में तिरंगे के रंगों से सजी यह यात्रा राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करते हुए आगे बढ़ी। भारत की एकता और अखंडता का संदेश देने वाली इस यात्रा ने आम नागरिकों में गर्व और सम्मान का भाव जागृत किया।