रायपुर । राजधानी रायपुर में सात वर्षों से अधूरे पड़े स्काईवॉक प्रोजेक्ट को आखिरकार पूरा करने की स्वीकृति मिल गई है। सरकार ने इस बहुप्रतीक्षित योजना के लिए ₹37.75 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है।
इस परियोजना के लिए दो कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया था, लेकिन अंततः रायपुर की ही PSA कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह कार्य सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा इस अधूरे ढांचे को पूरा करने के लिए निविदा प्रक्रिया जारी की गई थी, जिसके तहत निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
यह स्काईवॉक प्रोजेक्ट रायपुर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक को जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया था, जिससे नागरिकों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी। अब उम्मीद की जा रही है कि PSA कंस्ट्रक्शन इस परियोजना को तय समय-सीमा में पूरा करेगी और शहरवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।