Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingक्रेटा कार से धकेल कर भागे आरोपी, नशीले इंजेक्शन से युवक की...

क्रेटा कार से धकेल कर भागे आरोपी, नशीले इंजेक्शन से युवक की मौत,दो गिरफ्तार

रायपुर । 24 जून की शाम को वाल्मीकि नगर, कबीर नगर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक को एक सफेद क्रेटा कार (CG-04 PY-1388) से बाहर फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर कबीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की पहचान मंदीप सिंह के रूप में हुई, जिसकी कलाई पर गोदना बना हुआ था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक और दो अन्य आरोपी साधना अग्रवाल उर्फ भूरी (19) और संतोष मिश्रा (44) साथ में ड्रग्स का सेवन कर रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नशीले इंजेक्शन देने के बाद जब मृतक की तबीयत बिगड़ गई तो उसे कार से धकेल कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से क्रेटा कार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। प्रकरण में अपराधिक मानव वध की धारा 105 एवं 3(5) BNS के तहत थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 105/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

विवेचना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई थी, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments