
रायपुर । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की वर्ष 2025 की प्रथम अर्धवार्षिक बैठक मंडल रेल प्रबंधक एवं समिति के अध्यक्ष दयानंद की अध्यक्षता में रेल अधिकारी क्लब, उल्लास में संपन्न हुई। बैठक में राजभाषा हिन्दी के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दयानंद एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद नरेंद्र सिंह मेहरा, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों की 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक की राजभाषा प्रगति की समिति के सचिव निकेश कुमार पाण्डेय द्वारा समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह मेहरा ने अपने संबोधन में 17 फरवरी 2025 को जयपुर में आयोजित संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में नराकास, रायपुर को ‘नराकास राजभाषा सम्मान’ प्राप्त होने पर सभी सदस्य कार्यालयों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजभाषा हिन्दी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास आवश्यक हैं।
अध्यक्ष दयानंद ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, “राजभाषा हिन्दी के प्रति आप सभी अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। हम सभी को अपने दैनिक कार्यों में हिन्दी का अधिकतम प्रयोग करना चाहिए, जिससे आमजन तक हमारी गतिविधियों का प्रभावी संचार हो सके।”
बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के कुल 82 सदस्य कार्यालयों एवं उपक्रमों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन निकेश कुमार पाण्डेय ने किया।
बैठक के बाद गणमान्य अतिथियों के करकमलों से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की पत्रिका ‘मुक्तांगन’ के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।