रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कलेक्टोरेट परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कलेक्टोरेट परिसर तथा जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। वहीं कलेक्टर ने इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नशामुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई।
वहीं कलेक्टर ने जिले में नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे एक युद्व नशे के विरूद्व अभियान में भी सहभागिता करने का आहवान किया।