रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक सुनील सोनी आज नगर निगम के जोन 6 कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने भाठागांव बस स्टैंड परिसर में अधिकारियों के साथ विभिन्न वार्डों की विकास योजनाओं की समीक्षा की। कई कार्यों के अधूरे रहने पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
पूर्व में आयुक्त की उपस्थिति में दिए गए निर्देशों के पालन की स्थिति जानने के बाद विधायक सुनील सोनी ने जोन कमिश्नर से स्पष्ट जवाब मांगा। विद्युत पावर कंपनी से जुड़े लंबित मामलों पर उन्होंने फोन पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा।
विधायक ने घोषणा की कि वे हर माह जोन 6 कार्यालय में बैठकर पार्षदों संग वार्डवार समीक्षा करेंगे, ताकि योजनाएं समयबद्ध रूप से पूरी हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या टालमटोल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक सोनी ने अधिकारियों को आदेशित किया कि आय और जाति प्रमाण-पत्र जैसे व्यक्तिगत कार्यों के लिए नागरिकों को कार्यालयों में भटकाने की संस्कृति समाप्त की जाए। कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता मिले।
उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षदों के समन्वय से जनता की मूलभूत सुविधाओं सफाई, जल आपूर्ति, और स्ट्रीट लाइट की स्थिति को तत्काल सुधारा जाए। साथ ही, सभी वार्डों को अतिक्रमणमुक्त कर व्यवस्थित किया जाए।
विधायक ने कहा कि जोन 6 अंतर्गत बड़े विकास कार्यों के प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजे जाएँगे। बैठक में जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद स्वप्निल मिश्रा, अंजलि गोलछा जैन,रमेश सपहा,रवि सोनकर ,प्रमोद कुमार साहू, जोन 6 कमिश्नर हितेंद्र यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।