Monday, July 7, 2025
HomeBig Breakingभाजपा सरकार के मुनाफाखोरी के चलते आम लोगों का बजट फिर बिगड़ा,...

भाजपा सरकार के मुनाफाखोरी के चलते आम लोगों का बजट फिर बिगड़ा, दाम बढाने का निर्णय वापस ले : धनंजय ठाकुर

रायपुर । केंद्र ने 1 जुलाई से ट्रेन की टिकट रसोई गैस के दाम बैंक से पैसा ट्रांसफर एटीएम से निकलना सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी किया है तत्काल उसे वापस लेने की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 100 दिन में महंगाई कम करने का दावा करने वाली भाजपा की मोदी सरकार की मुनाफाखोरी की नीति के चलते देश की जनता 11 साल से महंगाई से जूझ रही है।

भाजपा जिस महंगाई को डायन बता रही थी उसे 11 साल से पाल रही है। जनता पहले ही खाद्य सामग्री, रसोई गैस,पेट्रोल डीजल, ट्रेन की टिकट, कीटनाशक दवाईयां ,टोल टैक्स, पुस्तक कॉपी, दाम ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्टस, कृषि उपकरण, सीमेंट ,छडिया ,स्टील , जूता चप्पल कपड़ा इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बढ़े महंगे दाम से हताश और परेशान है।इससे जनता का बजट बिगड़ा हुआ है।केंद्र सरकार इसमें राहत देने के बजाय 1 जुलाई से ट्रेन की टिकटों के दाम एवं रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर दिया है बैंक से पैसा ट्रांसफर और एटीएम से पैसा निकालने पर चार्ज लिया जा रहा है ऑनलाइन भुगतान करने पर शुल्क लगा दिया गया है यह महंगाई से पीड़ित जनता के ऊपर कुठाराघात है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में रोजगार का गंभीर संकट है व्यापार व्यवसाय मंदी की मार झेल रहा है। किसान कृषि उपकरण खाद बीज और डीजल पेट्रोल की महंगाई के चलते लागत मूल्य बढ़ने से आर्थिक नुकसान झेल रहे। युवा बेरोजगार है ऐसे समय में सरकार को आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कड़े फैसले लेना था लेकिन सरकार महंगाई कम करने के बजाय और महंगाई को बढ़ाकर आम जनता के जले पर नमक छिड़क रही है सरकार मनमानी कर रही है 1 जुलाई से जो आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी किया गया है यह सरकार का तानाशाही फैसला है कांग्रेस मांग करती है केंद्र सरकार 1 जुलाई से आवश्यक वस्तुओं में जो दामों में वृद्धि किया है और सुविधाओं में जो शुल्क लगाया है उसे तत्काल वापस लिया जाए और आम जनता को महंगाई से राहत देने जीएसटी में बदलाव करें कालाबाजारी रोके रोजगार दे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments