Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingनए सत्र की नई शुरुआत: विधायक पुरंदर मिश्रा ने विद्यार्थियों को दी...

नए सत्र की नई शुरुआत: विधायक पुरंदर मिश्रा ने विद्यार्थियों को दी प्रेरणा

रायपुर । स्वामी आत्मानंद बीपी विप्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रायपुर में आज शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की शुरुआत का विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विधिवत शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया।

अपने संबोधन में विधायक मिश्रा ने विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “नई कक्षा, नई किताबें और नए लक्ष्य आपके जीवन में तरक्की की नई राह खोलेंगे। पूरे मन से पढ़ाई करें, जिज्ञासा रखें और अपने हर सपने को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएं।”

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा शिक्षा आपका अधिकार है और इसे श्रेष्ठ बनाने की जिम्मेदारी हमारी है।

कार्यक्रम के दौरान मिश्रा ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए बताया कि कैसे वे स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार करते थे। छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने उनके भविष्य के सपनों पर चर्चा की और उन्हें उत्साहित किया।

समारोह के अंत में विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई, और उन्हें नए सत्र के लिए शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अंजू सूद, पार्षद आकाश शर्मा, छाया पार्षद, ज्ञानचंद चौधरी, शिक्षकगण, अभिभावक और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments