रायपुर । रायपुर में भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों तथा यात्री वाहनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नागपुर निवासी महिला गिरोह की चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गई हैं। संयुक्त पुलिस टीम की सघन जांच एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई, तथा उनके कब्जे से ₹35,700/- की नकदी बरामद की गई।
अपराध का घटनाक्रम
प्रकरण 1
बलौदाबाजार निवासी आरिफ खान ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह व्यापारिक उद्देश्य से रायपुर आए थे। जय स्तंभ चौक तक की ई-रिक्शा यात्रा के दौरान उनके बैग में रखी नगदी चोरी हो गई। प्रकरण में अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध अपराध क्रमांक 101/25, भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण 2
तिल्दा नेवरा निवासी मुकेश कुमार भोजवानी ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे व्यापारिक कार्य हेतु रायपुर आए थे। रेलवे स्टेशन क्षेत्र से ई-रिक्शा में सफर के दौरान उनके बैग में रखी नगदी चोरी हो गई। इस संदर्भ में अपराध क्रमांक 56/25, भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस जांच एवं गिरोह का खुलासा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना गोलबाजार एवं थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज का विस्तृत विश्लेषण किया गया। प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई।
चारों महिला आरोपियों—मालती शेण्डे, प्रिया इंचुरकर, शालीता उफाडे एवं संगीता पात्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करने की पुष्टि हुई।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी:
थाना गोलबाजार प्रकरण
आरोपी मालती शेण्डे एवं प्रिया इंचुरकर को गिरफ्तार कर ₹25,500/- की नगदी बरामद की गई।
थाना मौदहापारा प्रकरण
आरोपी शालीता उफाडे एवं संगीता पात्रे को गिरफ्तार कर ₹10,200/- की नगदी बरामद की गई।
गिरोह की आपराधिक गतिविधियां
यह महिला गिरोह नागपुर, महाराष्ट्र से विभिन्न राज्यों में आती है एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी विक्रय करने के बहाने यात्री वाहनों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों को चिन्हित कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
अपराध कारित करने हेतु विशेष रणनीति अपनाते हुए, ये महिलाएं यात्रियों की पर्स, नगदी, मोबाईल फोन एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुएं चोरी कर फरार हो जाती हैं।
पुलिस का अपील
नागरिकों से यात्रा के दौरान सतर्क रहने, एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाने को प्रदान करने का अनुरोध किया जाता है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपने सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।