Sunday, July 6, 2025
HomeBig Breakingडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती:श्रद्धांजलि समारोह बना राष्ट्रभावना का संगम, विधायक डॉ...

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती:श्रद्धांजलि समारोह बना राष्ट्रभावना का संगम, विधायक डॉ संपत अग्रवाल बोले-युवा पीढ़ी अपनाए राष्ट्रनायक की विचारधारा

बसना । बसना के कृषि उपज मंडी परिसर में आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल शामिल हुए।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, वे राष्ट्र के लिए जीने और मरने वाले विचारक थे। उनका राष्ट्रवादी दृष्टिकोण और जनसंघ की स्थापना आज भी हमें यह सिखाती है कि भारत की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। कश्मीर मुद्दे पर उनका संकल्प ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान’ नहीं चलेंगे भारतवासियों के हृदय में आज भी गूंजता है।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान भारत की राजनीतिक चेतना को नई दिशा देने वाला था। उन्होंने युवाओं को उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे उनके विचारों से प्रेरणा लें, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और भारत माता की सेवा में समर्पित रहें। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस श्रद्धांजलि समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। इसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ. एनके अग्रवाल, वरिष्ठ नेता कैलाश अग्रवाल और रामचंद्र अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, जनपद पंचायत बसना के सभापति प्रकाश सिन्हा और जन्मजय साव सहित मंडल महामंत्री दीपक शर्मा व सरोज पटेल, मंडल मंत्री नरेश चौधरी और अरुण स्वर्णकार, पार्षदगण, जनपद सदस्यगण तथा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।हो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments