रायपुर। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने एक अहम सफलता दर्ज की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ऑक्सिजोन गार्डन के पीछे एक युवक को रंगे हाथों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 180 नग नाईट्रोसन-10 टेबलेट, जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹10,000 बताई जा रही है, तथा एक स्मार्टफोन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध क्रमांक 286/25, धारा 22बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह के मार्गदर्शन में शहर भर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 जून को एंटी क्राइम व साइबर यूनिट को सूचना मिली कि एक युवक टेबलेट की अवैध बिक्री की फिराक में है।
सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने ऑक्सिजोन गार्डन के पास संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम चेतन बेहरा (पिता: नवीन बेहरा, उम्र: 30 वर्ष, निवासी मोहगांव, थाना बलौदा, जिला महासमुंद) बताया। उसके पास से वैध दस्तावेज न मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।