रायपुर । स्वामी आत्मानंद जे.आर. दानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025 का भव्य आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक मिश्रा ने समारोह में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें अध्ययन में निरंतर मेहनत एवं अनुशासन का मंत्र दिया। उन्होंने छात्रों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें मोबाइल के संयमित एवं सार्थक उपयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा, मोबाइल केवल अध्ययन और ज्ञानवर्धक कार्यों के लिए उपयोग करें। देर रात तक इसका अनावश्यक उपयोग न करें तथा वाहन संचालन के दौरान मोबाइल बिल्कुल न चलाएं।
विधायक ने आगे कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है तथा बदलते डिजिटल युग में छात्रों को तकनीक के साथ संतुलन बनाते हुए सजग और अनुशासित नागरिक बनना चाहिए।
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल, विद्यालय के प्राचार्य, पार्षद मुरली शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।