रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ के अंतर्गत महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा (NSMF25) का आयोजन रविवार, 22 जून 2025 को किया जाएगा।
यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। पात्र अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस लिंक के माध्यम से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
व्यापम ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम-से-कम एक घंटे पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। इससे प्रवेश पत्र व पहचान पत्र का सत्यापन नियत समय में संपन्न किया जा सकेगा। दिए गए समय के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। मान्य पहचान पत्रों की सूची में शामिल हैं आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त पहचान पत्र या अंकसूची। कोई भी प्रकार की फोटोकॉपी स्वीकार्य नहीं होगी।
व्यापम ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी परीक्षार्थी को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 अथवा मोबाइल नंबर 8269801982 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
व्यापम ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे परीक्षा दिवस पर किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।