उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से गृह, एवं पंचायत विभाग भी वापस लेना था : धनंजय ठाकुर
मुख्यमंत्री ने विजय शर्मा से तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग वापस लेकर "पर कतरे"




रायपुर । मंत्री विस्तार में उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा से तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग वापस लेने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे, उनमें से विजय शर्मा से मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग को वापस लेकर उनके पर कतर दिए। मुख्यमंत्री को उनसे गृह एवं पंचायत विभाग को भी वापस लेना था और किसी अन्य को जिम्मेदारी देकर कानून व्यवस्था को मजबूत करना था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के जो रुके काम है उन्हें भी पूर्ण करना था।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा कोई भी विभाग संभाल नहीं पा रहे है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 20 महीनें में परफॉर्मेंस दिखने में असफल हो गए हैं। आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, गोलीबारी की घटनाएं हो रही है, नशीली दवाइयां की तस्करी बढ़ गई है, जेल में भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है, अपराधी अनियंत्रित हो गये है। वही हाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का भी है यहां कोई काम हो नहीं रहा है, ऐसे में मंत्री विस्तार के दौरान तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के साथ-साथ गृह, जेल एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को भी उनसे वापस लेना था।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मंत्री विस्तार में अन्य मंत्रियों से विभाग वापस ली गई है तो उन्हें दूसरा विभाग सौंपा गया है। लेकिन विजय शर्मा से तकनीकी शिक्षा विभाग वापस ली गई उसके बदले में उन्हें दूसरा विभाग नहीं दिया गया, इस बात का प्रमाण है कि उनका परफॉर्मेंस ठीक नहीं है।