रायपुर । राजधानी रायपुर में अंधेकत्ल की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बृजेश ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शादी शुदा होने के बावजूद एक कम उम्र की लड़की के साथ अफेयर चला रहा था। उसे डर था कि प्रेमिका उसकी पत्नी को दोनों के संबंध के बारे में बता सकती है।इसलिए आरोपी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया और लाश को ठिकाना लगा दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को कुम्हारी टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया है।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अज्ञात शव की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल निरीक्षण करने के बाद पहले मृतिका की पहचान सुनिश्चित करने के कोशिश की। इस दौरान पटा चला कि मृतिका कोटा थाना सरस्वती नगर की निवासी है। वह घर से बिना बताये कभी-भी कहीं भी चली जाती थी किसी प्रकार का मोबाइल फोन भी अपने पास नहीं रखती थी। माता-पिता को भी यह ज्ञात नही था कि वह कब घर से गई थी।
मृतिका के घर कोटा और घटना स्थल कमल विहार को आधार बनाकर पूरे शहर को कमल विहार, कोटा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और मध्य भाग में विभाजित कर क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके आधार पर यह पता चला कि युवती कहां से कहां तक गई है। इस दौरान पुलिस ने एक कार को फाफाडीह फ्लाय ओव्हर के पास स्पॉट किया गया और उसके संबंध में डिटेल जानकारी एकत्रित करने पर तथा उसके चालक को गोपनीय रूप से मोनिटर कर उसके संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई।
जानकारी को पुख्ता करने के बाद टीम के सदस्यों ने बिलासपुर निवासी बृजेश ओझा को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया। बृजेश ओझा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने उक्त हत्या की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ मृतिका के साथ शारीरिक संबंध की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया है।
आरोपी बृजेश ओझा से पूछताछ में पाया गया कि वह रायपुर में किराये में लेकर चारपहिया वाहन बुकिंग का कार्य करता है। अपनी पत्नी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन में चाय का ठेला संचालित करता है। 13 जनवरी को आरोपी अपने दोस्त के पास टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित किराये के मकान में उससे मिलने अपनी किराये के चारपहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर में गया था, जहां से वह अपने दोस्त के साथ कमल विहार शराब भठ्ठी गये वहां शराब पिये उसके बाद आरोपी अपने दोस्त को उसके घर पर छोड़ कर अपनी चारपहिया वाहन में बुकिंग के लिये निकल गया।
रात में पेट्रोल पंप बंद होने से राजेन्द्र नगर होते हुए रेलवे स्टेशन आया जहां उसके द्वारा रेलवे स्टेशन में घुमने फिरने वाली लड़की मृतिका जिसे वह पूर्व से जानता था को अपनी चारपहिया वाहन में बैठाकर टिकरापारा ले गया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। मृतिका पूर्व से ही आरोपी और उसकी पत्नी को जानती थी जिस पर आरोपी यह सोचते कि मृतिका उसकी पत्नी को सब जानकारी दे देगी और भेद खुलने के डर से उसने मृतिका के साथ मारपीट एवं गलादबा कर हत्या कर दिया गया। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को कमल विहार के सूनसान ईलाके में घुमा और पंप हाउस के पास सूनसान स्थान पर फेंक कर फरार हो गया।