नवा रायपुर में तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 70 वाहन जब्त
स्टेडियम टर्निंग और माना एयरपोर्ट तिराहा पर चला देर रात अभियान, नागरिकों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील

रायपुर। सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस ने नवा रायपुर क्षेत्र में देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीश ठाकुर के नेतृत्व में यह अभियान स्टेडियम टर्निंग व माना विमानतल तिराहा पर संचालित हुआ।
अभियान में तेज रफ्तार व नशे की हालत में वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत 5 वाहन चालकों पर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा 59 कारों और 6 मोटरसायकलों पर ओवरस्पीडिंग को लेकर ई-चालान जारी किया गया।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही रायपुरवासियों से अपील की गई है कि वे खाली सड़कों पर तेज गति से वाहन न चलाएं और नशे की स्थिति में ड्राइविंग न करें। पुलिस ने कहा कि दुर्घटनाओं को केवल चालान से नहीं रोका जा सकता, बल्कि जागरूकता और नियमों के पालन से ही असमय मौतों को टाला जा सकता है।
पुलिस ने मोटरसायकल सवारों से हेलमेट पहनने की भी अपील की है, ताकि स्वयं की और अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।