Monday, June 23, 2025
HomeBig Breakingभू जल संवर्धन मिशन का शुभारंभ 20 मई को, सीएम साय करेंगे...

भू जल संवर्धन मिशन का शुभारंभ 20 मई को, सीएम साय करेंगे उद्घाटन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय भू जल संवर्धन मिशन का शुभारंभ 20 मई 2025 को संध्या 6 बजे से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, जीई मार्ग, रायपुर में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री अरुण साव (नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य विभाग) अध्यक्षता करेंगे।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर जिला प्रभारी मंत्री केदार कश्यप (वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री),रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल,रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी,रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, *रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा,धरसींवा विधायक अनुज शर्मा,अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, तथा महापौर मीनल चौबे की उपस्थिति रहेगी।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा मिशन का औपचारिक शुभारंभ
  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में आयोजन
  • विभिन्न मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर की मौजूदगी
  • भू जल संवर्धन के महत्व पर विस्तृत चर्चा

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय भू जल संवर्धन मिशन प्रदेश में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो भविष्य की जल आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments