राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सांकरा में ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी,आवागमन अब होगा सुरक्षित व सुगम
बरसों से सड़क पार करने की दिक्कतें खत्म, विधायक और सांसद की पहल लाई मुस्कान

धरसींवा । वर्षों से सड़क पार करने की समस्याओं से जूझ रहे ग्राम सांकरा (निकों) के ग्रामीणों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बहुप्रतीक्षित मांग को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा के निरंतर प्रयासों, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सहयोग से इस परियोजना को स्वीकृति प्राप्त हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि राजमार्ग के दोनों तरफ बसे दर्जनों गांवों के लोग रोजाना सड़क पार करते हैं, जिससे जान जोखिम में रहती है। विशेषकर बरसात के मौसम में उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक शर्मा ने मंत्रीगणों को पत्र लिखकर ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता रेखांकित की थी।
विधायक अनुज शर्मा ने स्वीकृति के बाद ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा यह ओवरब्रिज वर्षों से चली आ रही मांग थी। इस स्वीकृति से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और क्षेत्र में आवागमन अब सुरक्षित व सुगम होगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री गडकरी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
ओवरब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को लंबी प्रतीक्षा के बाद वास्तविक लाभ मिलेगा।