Friday, April 25, 2025
HomeBig Breakingके.के.आर. बनाम एस.आर.एच.क्रिकेट के दौरान आईडी लेकर खेल रहा था सट्टा,सटोरिया गिरफ्तार

के.के.आर. बनाम एस.आर.एच.क्रिकेट के दौरान आईडी लेकर खेल रहा था सट्टा,सटोरिया गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही कर रही है

इसी तारतम्य में 3 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत लोधीपारा हीरो आरसन मोटर्स शोरूम के पास स्थित पान दुकान में एक व्यक्ति टी-20 आई.पी.एल. – 2025 क्रिकेट मैच के दौरान के.के.आर. बनाम एस.आर.एच. में मध्य खेले जा रहे मैच में ऑन-लाईन सट्टा संचालित कर रहा है।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर पान दुकान में व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम चिन्तेश्वर दीवान उर्फ पप्पू दीवान निवासी कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा उक्त मैच में wood777 ID drahul075 के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी चिन्तेश्वर दीवान उर्फ पप्पू दीवान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 2,100/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 70/25 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा लाखेनगर निवासी एक व्यक्ति से आई.डी. लेकर सट्टा संचालन करना बताया है, कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

इसके साथ ही आरोपी चिन्तेश्वर दीवान उर्फ पप्पू दीवान द्वारा जिस बैंक खाता में सट्टा के पैसों का लेन-देन किया जा रहा था, उस बैंक खाता को होल्ड कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

चिन्तेश्वर दीवान उर्फ पप्पू दीवान पिता स्व0 भगवान धर दीवान उम्र 41 वर्ष निवासी आदर्श नगर मधु चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments