भूपेश बघेल का भाजपा पर तीखा हमला: “कथनी और करनी में है साफ दोहरापन”
भारत में अल्पसंख्यकों से दूरी, विदेश में शेखों के संग मैच,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार को घेरा

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी भाजपा को सिर्फ भारत के अल्पसंख्यकों से दिक्कत है, जहां फायदा होता है वहां ये गले लगाने लगते हैं। भारत में अल्पसंख्यकों से दूर भागते हैं लेकिन भारत के बाहर जाते हैं तो शेखों के साथ बैठकर मैच देखते हैं। केरल और छत्तीसगढ़ में भाजपा का दोगलापन दिख रहा है। मिशनरियों का वोट पाने के लिए केरल भाजपा छत्तीसगढ़ में हुई कार्यवाही का विरोध करते है। कहते है कि जिन ननो को गिरफ्तार किया गया है उनका धर्मांतरण और मानव तस्करी से कोई लेना देना नहीं है, दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही करते है। यही भाजपा का दोगलापन है। छत्तीसगढ़ में भाजपा क्रिश्चियनों पर विरोध करती है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय यहां और दुर्ग सांसद विजय बघेल संसद में मानव तस्करी और धर्मांतरण की बात करते है और केरल भाजपा आरोपों को खारिज करती है यही भाजपा का दोगलापन है। वोट चाहिए तो गाय ’माता’ है लेकिन पूर्वोत्तर और गोवा जाकर गौ माता के बारे में बात नहीं करते, अरुणाचल से आने वाले इनके केंद्रीय मंत्री किरण रिज़िज़ू कहते हैं कि मैं बीफ़ खाता हूँ।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि एक तरफ़ प्रधानमंत्री कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर चालू है, अगर ऑपरेशन सिंदूर चालू है तो फिर 14 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों हो रहा है? पाकिस्तान का जो पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी कश्मीर के अलगावादी नेताओं का समर्थन करता है, जो शाहिद अफ़रीदी पहलगाम हमले के बाद कहता है कि भारत अपने लोगों को खुद मरवाता है, ऐसे ज़हरीले पाकिस्तानियों के साथ बैठकर मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर मैच देखते हैं। बेहद अनुराग है दोनों के बीच। आईसीसी का चेयरमैन तो अमित शाह का बेटा जय शाह है? फिर ये मैच रद्द क्यों नहीं हो रहा? पहलगाम के शहीदों के परिवारों को आप इस मैच पर क्या जवाब देंगे?
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को गहरा संकट में डाला है मोदी के मित्र डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टेरिफ और पेनाल्टी लगा दिया है। इससे भारत में संकट उत्पन्न होगा, मोदी जी मौन क्यों है? ट्रम्प की जीत के लिए हवन, पूजा करने वाले भाजपाई बताये कि अब वे क्या कहेंगे?
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर सरकार आक्रमण करवा रही है। धमतरी में 100 साल से अधिक समय से संचालित क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम लोगों की सेवा कर रहा है। अब भाजपा और उनके गुर्गे एक तरफ़ प्रसिद्ध और एक सदी से अधिक से सेवारत धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल को टार्गेट करते हैं। विहिप के लोग तोड़-फोड़ करते है, रायपुर में घर में मीटिंग कर रहे लोगों पर बजरंग दल के लोगों ने हमला किया। गृहमंत्री कार्यवाही करने के बजाय संयम रखने की अपील करते है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि जब से भाजपा सरकार में आई है विकास कार्य ठप्प हो गये है। भाजपा की सरकार ने प्रदेश में दो सालों में 1 किमी से भी कम सड़क बनाई है सिर्फ हवा-हवाई बयानबाजी कर रहे है।