रायपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने या नंबर सुधारने का दावा करने वाले फर्जी फोन कॉल और धोखाधड़ी के मामलों को लेकर छात्रों तथा अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मंडल की उपसचिव ने एक आधिकारिक निर्देश जारी कर कहा है कि इस तरह के कॉल का बोर्ड से कोई संबंध नहीं है और ऐसे संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
माशिमं के अनुसार, 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान भी कई छात्रों और अभिभावकों के पास ऐसे फर्जी कॉल आए थे, जिनमें पैसे लेकर परीक्षा परिणाम में हेराफेरी या नंबर बढ़ाने का झूठा वादा किया गया था। इन घटनाओं को देखते हुए मंडल ने इस साल छात्रों और अभिभावकों को गलत प्रलोभनों में न आने तथा किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसे न देने की सलाह दी है।