Monday, January 20, 2025
HomeBig Breakingशेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी,राजस्थान के 5 आरोपी गिरफ्तार

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी,राजस्थान के 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर रेंज के साइबर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने के मामले में राजस्थान के 5 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 77 लाख रुपए की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर के विधानसभा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया था।केस रजिस्टर्ड होने के बाद आगे की कार्रवाई रायपुर रेंज के साइबर पुलिस कर रही थी।

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि ठगी का मामला दर्ज होने के बाद रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस को पीड़ित अतुल बंसल ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 77 लाख रुपए की ठगी हुई है।ठगी की रिपोर्ट विधानसभा थाने में दर्ज कराई गई थी।

आईजी अमरेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि रेंज सायबर पुलिस ने आरोपियों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंक खाते और मोबाइल नंबरों की जानकारी एकत्र करने के बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजस्थान के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की माने तो राजस्थान के रहने वाले आरोपियों ने अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथियों की सहायता से पीड़ितों की रकम जमा करवाई थी।

गिरफ्तार आरोपी

  • सुरेश गुर्जर पिता रामकुंवार गुर्जर उम्र 34 वर्ष पता सरसडी थाना केकड़ी, अजमेर राजस्थान
  • अभिषेक जैन पिता धर्मीचंद जैन उम्र 35 वर्ष पता शाहपुरा, भीलवाड़ा राजस्थान
  • ओमप्रकाश सेन पिता कैलाशचंद सेन उम्र 38 वर्ष पता बड़गांव, भियान, अजमेर राजस्थान
  • सांवरलाल पिता बरदाराम उम्र 38 वर्ष पता सापला केकड़ी, अजमेर राजस्थान
  • बृजेश कुमार पटेल पिता पटेल योगेश भाई उम्र 30 वर्ष वर्तमान पता चंदपोल बाजार, जयपुर, राजस्थान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments