Friday, December 27, 2024
HomeBig Breakingपति ने दी धमकी "औलाद नहीं दी तो दूसरी शादी करूंगा",पत्नी ने...

पति ने दी धमकी “औलाद नहीं दी तो दूसरी शादी करूंगा”,पत्नी ने गुस्से में कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से पति-पत्नी के बीच विवाद की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पत्नी ने कुल्हाड़ी मार कर पति की हत्या कर दी। 3 वर्ष पहले ही दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद बच्चा नहीं होने से पति लगातार पत्नी को उलाहना देता था। पति के द्वारा जब पत्नी को छोड़ दूसरी शादी की बात कहने पर पत्नी ने कुल्हाड़ी मारकर पति की हत्या कर दी। मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।

कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के मैनपाट में रहने वाला 28 वर्षीय बलिराम मांझी जेसीबी चलाने का कार्य करता था। वह मूल रूप से नर्मदापुर के खालपारा का रहने वाला था। अपने काम की वजह से वह मैनपाट में रहता था। उसकी शादी 3 साल पहले 26 वर्षीया नईहारो के साथ हुई थी। शादी के 3 वर्षों बाद भी दोनों का कोई बच्चा नहीं हुआ था। जिससे नाराज पति अपनी पत्नी को उलाहना देता था। बच्चे नहीं होने पर आए दिन ताना कसता था।

24 दिसंबर की रात दोनों ने एक साथ शराब की। शराब के नशे में पति-पत्नी का आपस में फिर से बच्चे की बात को लेकर विवाद हो गया। पति बलिराम मांझी ने पत्नी नईहारो से कहां कि मुझे बच्चे चाहिए और तुमसे मुझे बच्चे नहीं हो रहे हैं इसलिए मैं दूसरी शादी करूंगा। जिससे नाराज पत्नी नईहारो बाई ने घर में रखे कुल्हाड़ी से पति के कनपटी, चेहरे और सर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई।

25 दिसंबर की सुबह गांव से पति का रिश्तेदार बिहानू मांझी उनके घर पहुंचा और खून से लथपथ बलिराम का शव देख कमलेश्वरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को मौके से पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच करते हुए फरार पत्नी नईहारो बाई की तलाश में जुट गई है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने पति के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई बार हमला किया है। गंभीर चोटों के कारण उसका अत्यधिक खून बह गया जो उसकी मौत का कारण बन गया। इस हैवानियत भरी वारदात को अंजाम देने के बाद महिला तुरंत मौके से फरार हो गई। सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘पत्नी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए गहन तलाशी जारी है और हत्या के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments