Tuesday, July 1, 2025
HomeBig BreakingCBI ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति,छत्तीसगढ़,भोपाल, दिल्ली सहित 60 ठिकानों पर दबिश

CBI ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति,छत्तीसगढ़,भोपाल, दिल्ली सहित 60 ठिकानों पर दबिश

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज सीबीआई की बड़ी कार्रवाई चल रही है। यहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव से लेकर 4 चर्चित आईपीएस अफसरों के घर रेड पड़ी है। रायपुर और भिलाई सहित 17 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। इस बीच भूपेश के निवास के बाहर समर्थकों का डेरा है और लगातार नारे लगा रहे हैं। आक्रोशित समर्थकों ने बैरिकेट्स तोड़कर अंदर घुसने की भी कोशिश की है।

इधर सीबीआई ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़, भोपाल, दिल्ली सहित 60 ठिकानों पर दबिश दी गई है। अफसर-नेताओं के घर छापे में डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।

इसी बीच खबर सामने आई है कि, मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में भी आज सीबीआई की एक टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान अफसरों और नेताओं के घरों से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। फिलहाल, कार्रवाई अब भी जारी है।

CBI का बयान

सीबीआई की ओर से सामने आए बयान के अनुसार, मामला महादेव बुक के अवैध कार्यों से जुड़ा है, जो एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है। ये एप रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रचारित किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल, दुबई में छिपे हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि, प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक कर्मचारियों को ‘सुरक्षा धन’ के रूप में एक बड़ी राशि चुकाई। शुरुआत में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर द्वारा दर्ज किया गया। मामला वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है। तलाशी के दौरान अबतक आरोपियों से डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल, टीम की कार्रवाई अब भी जारी है।

छत्तीसगढ़,भोपाल समेत 60 ठिकानों पर छापा

महादेव एप केस में सीबीआई ने आज एक साथ छत्तीसगढ़ ,भोपाल समेत देशभर के 60 अलग अलग ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा घोटाले की जांच में, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर छापे मारे। इनमें देश के कई बड़े राजनीतिज्ञों, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख कार्यकर्ताओं और मामले में शामिल होने के संदेह में अन्य निजी व्यक्तियों से संबंधित परिसर शामिल हैं।

वही भूपेश बघेल निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।कार्यकर्ताओं ने CBI अधिकारियों के पहुंचने पर जमकर हंगामा करते हुए विरोध किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

भूपेश बघेल के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा- CBI के अधिकारी बाहर से कूटरचित दस्तावेज लेकर आ रहे। साथ ही उन्होंने बैग खोलकर दस्तावेज दिखाने की मांग भी की है। CBI अधिकारियों के पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से भूपेश बघेल के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया। मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नारे बजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments