रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख़्त अभियान जारी रखते हुए इस शनिवार और रविवार को 11 ड्रंक एंड ड्राइव मामलों पर कार्रवाई की। सभी दोषी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय भेजा जाएगा।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, श्रीराम मंदिर, फुंडहर चौक और शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में, यातायात पुलिस ने रात 11 बजे से 2 बजे तक ड्राइविंग के दौरान शराब पीने वालों को रोककर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की।
रायपुर पुलिस के अनुसार शराब के नशे में वाहन चलाना शहर की यातायात व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह न सिर्फ चालकों बल्कि अन्य नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।
बीते पांच महीनों में 772 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें वाहन जप्त कर कोर्ट भेजे गए और 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही, इन चालकों के लाइसेंस भी निलंबित किए जा रहे हैं।
शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक निम्नानुसार है ….
- CG 10 LB 1900 अंकुर अग्रवाल
- CG 04 PF 0356 आशीष कुमार
- CG 04 LS 2343 राहुल शर्मा
- CG 12 AY 8772 फ़निश मानिकपुरी
- CG 04 NX 0361 सोमनाथ साहू
- CG 04 KV 1573 राजेंद्र सोनी
- CG 05 AN 5210 प्रदीप कुमार
- CG 04 PV 7432 राहुल
- CG 07 CJ 9356 रमन सिंग
- CG 04 MF 2159 हर्षवर्धन साहू
- CG 04 NU 8866 मनीष कुमार।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।