गैस सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 10,000 मूल्य की संपत्ति बरामद
रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर चोरी का सनसनीखेज मामला

रायपुर । थाना उरला क्षेत्र में किराए के घर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने तीन एचपी गैस सिलेंडर और एक छोटा सिलेंडर चोरी कर उसे छुपा रखा था, जिसकी कीमत लगभग 10,000 आंकी गई है।
प्रार्थी ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30 जुलाई को वह अपने घर में ताला लगाकर ग्राम सोरला गया था। 31 जुलाई की सुबह पड़ोसी सूरज यादव ने फोन कर सूचना दी कि मकान का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। प्रार्थी ने मौके पर पहुंचकर देखा तो गैस सिलेंडर चोरी हो चुके थे।
विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर सागर प्रजापति, रवि प्रजापति और राजा टंडन को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल किया और बताया कि चोरी के सिलेंडर को पंकज ऑक्सीजन के पास छुपाया गया है। पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- सागर प्रजापति पिता राजेश प्रजापति उम्र 22 साल साकिन बी एस यू पी कालोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर
- रवि प्रजापति पिता रामपाल प्रजापति उम्र 18 साल साकिन अछोली गंाधी चैक थाना उरला जिला रायपुर
- राजा टण्डन पिता गयादास टण्डन उम्र 20 साल साकिन बाजार चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर