Friday, February 14, 2025
HomeBig Breakingअमृत भारत स्टेशन योजना:भिलाई रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प,यात्री केन्द्रित सुविधाओं का...

अमृत भारत स्टेशन योजना:भिलाई रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प,यात्री केन्द्रित सुविधाओं का किया आधुनिकीकरण

रायपुर । भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन है । रेलवे लगातार यात्री सेवाओं को सुलभ करने के लिए नवीनतम तकनीक, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है ।

वर्तमान में रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत स्टेशनों के कायाकल्प किया जा रहा है ।

इस योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 49 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है । अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है ।

इसी कड़ी में भिलाई रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत किया गया है । रायपुर स्टेशन से 24 किमी दूर स्थित भिलाई स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। इसमें लगभग 8.72 करोड़ की लागत से आधुनिक यात्री सुविधाओं की अपग्रेडेशन पर काम किया गया है ।

बिलासपुर-रायपुर-नागपुर मेन लाइन खंड पर स्थित भिलाई रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी का महत्वपूर्ण स्टेशन है । यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य के साथ विकसित किए गए इस रेलवे स्टेशन के आसपास अच्छी व्यवस्थाएं होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा ।

भिलाई स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु भव्य प्रवेश एवं निकास द्वार, यात्रियों के आवागमन एवं निकास के लिए सुगम पथ, बेहतरीन प्लेटफार्म सरफेस, शौचालय सुधार (बीबीएस मॉडल), सीसीटीवी, चेकर्ड टाइल्स का नवीनीकरण, मौजूदा बुकिंग काउंटर का स्थानांतरण, म्यूरल पेंटिंग, स्टेशन मास्टर चैम्बर और कार्यालयों का कायाकल्प, कार्यालयों और प्लेटफार्मों में मानकीकृत फर्नीचर, ट्रेन संकेत बोर्ड, बेहतर रेलनेट कनेक्टिविटी, पोर्च (खुर्दा पैटर्न),पार्किंग-2/4 व्हीलर, फुटपाथ के साथ संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण, फिल्टर प्लांट के साथ वाटर कूलर,प्लेटफार्म और हाई मास्ट लाइट में प्रकाश व्यवस्था, मानक साइनेज और स्टेशन नाम बोर्ड का प्रावधान, स्थायी संरचनाओं पर सौर पैनल का कार्य किया गया है ।

भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर इस स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का उन्नयन किया गया है ।भिलाई रेलवे स्टेशन पर किए गए पुनर्विकास कार्यों से यात्रियों के लिये आरामदायक व सुलभ यात्रा के साथ ही साथ उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त होगा तथा संस्कृति, पर्यटन और व्यापार में भी व्यापक विस्तार होगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधा एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी उन्नत और आधुनिक यात्री सुविधा के कार्य जारी रहेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments