निगम आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा, समय-सीमा में लक्ष्य पूरा करने के कड़े निर्देश
: PM आवास, अमृत मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति पर मंथन; लेटलतीफी पर जताई नाराजगी।

रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने कलेक्टर सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में नगर निगम के अधिकारियों, जोन आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (CMO) को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
योजनाओं की प्रगति पर जोर समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 पर विशेष चर्चा हुई। आयुक्त ने निर्देश दिए कि 2.0 के तहत स्वीकृत सभी कार्यों को बिना किसी देरी के तत्काल प्रारंभ किया जाए। वहीं, मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत लंबित नल कनेक्शनों के लक्ष्य को जल्द पूरा करने और सीवेज योजनाओं में भौतिक प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छता और स्वरोजगार प्राथमिकता में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने ठोस अपशिष्ट संग्रहण में 10 प्रतिशत की वृद्धि सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही, PM स्वनिधि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को ऋण वितरण में तेजी लाते हुए निर्धारित तिथि तक 40 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए नई पहल पशु कल्याण की दिशा में एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) रूल 2023 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। आयुक्त ने सभी जोन कार्यालयों और नगर पालिकाओं में ‘डॉग फीडिंग जोन’ स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही आवारा कुत्तों के स्टेरलाइजेशन, वैक्सीनेशन और वैज्ञानिक प्रबंधन में गति लाने को कहा गया ताकि उनकी संख्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, बिरगांव निगम आयुक्त युगल किशोर उर्वशा, रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त, सभी जोन आयुक्त एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।



