कवासी को भी न्याय मिलेगा और भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब होगा,रिहाई का भव्य जुलूस भी निकलेगा : सुशील आनंद शुक्ला
कवासी लखमा को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने वाली भाजपा घड़ियाली आंसू मत बहाए

रायपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा के संदर्भ में भाजपा के मंत्री रामविचार नेताम और अन्य के द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कवासी लखमा को काल्पनिक शराब घोटाले में फंसा कर जेल भेजने वाली भाजपा उनकी चिंता मत करे उनके मामले में भी न्याय होगा और भाजपाई षड्यंत्र बेनकाब होगा ।पूरा भरोसा है कवासी लखमा भी अदालत के आदेश से शीघ्र रिहा होंगे ।जब कवासी लखमा की रिहाई होगी तब भी कांग्रेस उनका भव्य स्वागत करेगी ।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आज भाजपाइयों को याद आ रहा की कवासी लखमा वरिष्ठ आदिवासी नेता है जब उनको षड्यंत्र पूर्वक ईडी के द्वारा गिरफ्तार करवाया तब उन्होंने इस बात का लिहाज नहीं किया कि कवासी आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ जन प्रतिनिधि है जो लगातार पांच बार से विधानसभा चुनाव जीत रहे है ।जब कवासी की फर्जी मामले में गिरफ्तारी करवाए तब उन्हें आदिवासी समाज के मान अपमान की चिंता नहीं थी तब तो केवल बदले की भावना से एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को जेल भेजवा दिया।
कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि कवासी वृद्ध नेता है बीपी शुगर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीज भी है भाजपा सरकार उनको महीनों हफ्तों जेल से बाहर इलाज करवाने तक नहीं भेजने देती ,एक विधायक और बीमार के रूप में उनको जेल में जो विशेष सहूलियतें मिलनी चाहिए राजनैतिक विद्वेष के कारण वह तक तो भाजपा सरकार दे नहीं रही और घड़ियाली आंसू बहा रहे है ।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ।कवासी के मामले में भी न्याय होगा ,भाजपाई षड्यंत्र बेनकाब होगा और बस्तर का आदिवासी शेर एक बार फिर से विधानसभा के अंदर बाहर भाजपा सरकार की विफलताओं के खिलाफ दहाड़ेगा।



