Friday, February 7, 2025
HomeBig Breakingभाजपा ने फिर किया पोस्टरवार,कहा- भूपेश के आतंक से खुद त्रस्त थे...

भाजपा ने फिर किया पोस्टरवार,कहा- भूपेश के आतंक से खुद त्रस्त थे कांग्रेसी

रायपुर । प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने वाले बयान को भाजपा ने हाथों-हाथ उठाया है। इस पर अब कार्टून के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

भाजपा छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया एकाउंट में जारी कार्टून में एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, तो दूसरी तरफ टीएस सिंहदेव, जिनके साथ खड़े नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत। महंत उन्हें फोटो सेशन के लिए तैयार करते नजर आ रहे हैं। कार्टून के साथ भाजपा ने टिप्पणी की है कि महंत ने इस बात पर मुहर लगा दी कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे। वैसे कोई भी कांग्रेसी आ जाये, करप्शन का पर्याय ही रहेगा।

बता दें कि डॉ. चरणदास महंत 4 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी के प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग एक जुट नहीं होने की वजह से पिछला चुनाव हार गए थे। लेकिन अब हम सब लोग एक साथ रहेंगे। महाराज (टीएस सिंहदेव) की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सामूहिक नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। निश्चित रूप से (अगली बार) हमारी सरकार बनेगी।

नेता प्रतिपक्ष महंत के इस बयान से प्रदेशभर में सियासी हलचल तेज हो गई थी। इसपर महंत ने सफाई भी दी थी। डॉ. चरण दास महंत ने मनेंद्रगढ़ में अपने प्रवास के दौरान सफाई देते हुए कहा कि उनके (सिंहदेव) नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे कहने पर इतनी जल्दी में जो उल्टी-सीधी प्रतिक्रिया आई है, वह हास्यास्पद है। उन्होंने अपने बयान को लेकर स्पष्ट किया कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस नेतृत्व का हिस्सा हैं, उसमें मैं भी हूं, भूपेश बघेल भी हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और ताम्रध्वज साहू भी हैं। हमने पिछला चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments