Tuesday, July 1, 2025
HomeBig BreakingGajanand app से ऑनलाईन कर रहे सट्टा संचालित,3 सटोरिए गिरफ्तार

Gajanand app से ऑनलाईन कर रहे सट्टा संचालित,3 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर । पुलिस लगातार अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

02 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 06 स्थित एक मकान में Gajanand app से ऑन-लाईन सट्टा संचालित करते आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये तथा विभिन्न कम्पनी के चेकबुक, पासबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड एवं सट्टा के पैसों का हिसाब- किताब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

इसी क्रम में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ एवं विवेचना के दौरान Gajanand app का लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालो के संबंध में पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान उक्त एप का लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले तिल्दा निवासी खूबी राम पटेल एवं सोनू सेन को भी पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनो के मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा उक्त एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाये जाने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्यवाही किया गया है।

साथ ही ऑनलाईन सट्टे के संचालन हेतु पैसो के लेन-देन के लिये उपयोग किये जाने वाले 228 बैंक खातों को फ्रीज़ कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

  • 01. खूबीराम पटेल पिता भूपतराम पटेल उम्र 27 वर्ष पता ग्राम सासाहोली वार्ड न 2 थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
  • 02. सोनू ऊर्फ शिवा सेन पिता प्रकाश सेन उम्र 30 वर्ष पता सासाहोली वार्ड 1 थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
  • 03. शैलेन्द्र सिंह ऊर्फ सोनू पिता स्व. वीरेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष पता कर्मचारी कॉलोनी वार्ड न. 7 थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments