साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल, एकजुटता और सामाजिक विकास पर दिया जोर
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने साहू समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ; बोले–संगठित समाज ही प्रगति का आधार

पिथौरा । बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा साहू समाज कौड़ियां परिक्षेत्र क्रमांक 1 द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए एक भव्य शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रिय नेता डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि डॉ. संपत अग्रवाल द्वारा माता कर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों और पुष्पगुच्छ भेंट कर विधायक का आत्मीय स्वागत किया, जिससे पूरा वातावरण उत्साहपूर्ण हो गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके नए दायित्वों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति उसके संगठन और एकजुटता पर टिकी होती है। राजनीति से ऊपर उठकर समाज सेवा का जज्बा ही वास्तविक परिवर्तन लाता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह नई टीम साहू समाज के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
विधायक ने कौड़ियां परिक्षेत्र के गौरवशाली इतिहास की सराहना करते हुए इसे शिक्षा और संस्कारों की मिसाल बताया। उन्होंने समाज को आश्वस्त किया कि सामुदायिक भवनों के निर्माण और अन्य सामाजिक गतिविधियों के लिए शासन स्तर पर हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। साथ ही, उन्होंने युवाओं से नशामुक्ति और शिक्षा की दिशा में सक्रिय होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने समाज के वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और प्रतिभावान युवाओं की उपलब्धियों को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया। इसके पश्चात, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ समाज के उत्थान और जनहित में कार्य करने की विधिवत शपथ ली।
इस अवसर पर साहू समाज अध्यक्ष श्याम कुमार साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष राजिम नोहर दास साहू ,संरक्षक, कौड़िया परिक्षेत्र गंगा प्रसाद साहू , अध्यक्ष, तहसील साहू संघ, पिथौरा मनोहर साहू, अध्यक्ष, कौड़िया परिक्षेत्र 02 रमेश कुमार साहू,अध्यक्ष, कौड़िया परिक्षेत्र 03 बसंत साहू , अध्यक्ष, भुरकोनी परिक्षेत्र श्रीराम साहू, अध्यक्ष, झलप परिक्षेत्र तुकाराम साहू ,समाज रत्न, रायपुर संभाग मंगतु राम साह, संरक्षक, कौड़िया 01 विनोद शंकर साहू, संरक्षक, कौड़िया 01डिगम लाल साहू , उपाध्यक्ष प्रीतम साहू,उपाध्यक्ष सरला साहू, संगठन सचिव विजय शंकर साहू , संगठन सचिव गायत्री साहू, कोषाध्यक्ष रेखराज साह ,सचिव मूलचंद साहू,पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि मुन्नु पाण्डे , विधायक प्रतिनिधि रविन्दर आजमानी, भाजपा नेता दुलीकेशन साहू , पवन अग्रवाल , वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता , कार्यालय प्रभारी – पिथौरा सतीश ध्रुव, तहसील संगठन सचिव, पिथौरा कामता साहू, तहसील सचिव, पिथौरा चंद्र शेखर साहू सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।



