रायपुर । रायपुर के शहीद हेमू कलाणी वार्ड क्रमांक 28 में चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है। यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपनी-अपनी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी को छोड़कर मैदान में निर्दलीय उतरे हरदीप सिंह होरा (बंटी) भी अपनी चुनावी रणनीतियों के साथ तैयार हैं, जो अपने समर्थकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
आपको बता दे हरदीप सिंह होरा दूसरी बार पार्षद पद पर चुनाव लड़ रहे है । पिछली सरकार के कार्यकाल में भी बंटी होरा शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद रह चुके है।
वही आज शहीद हेमू कालाणी वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह (बंटी)होरा के चुनाव कार्यालय का आज भव्य उद्घाटन हुआ।चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हेमू कालाणी वार्ड के वार्ड वासियों ने किया। उद्घाटन समारोह में वार्ड के गणमान्य नागरिक,माताएं और बहिनें उपस्थित हुए।
उद्घाटन समारोह में बंटी होरा ने कहा कि वार्ड की जनता मेरा परिवार है । और परिवार के हाथों कार्यालय का उद्घाटन होना बहुत शुभ होता है ,मुझे अपने परिवार का आशीर्वाद मिला ।और उन्हीं के आशीर्वाद से ही जीत भी मिलेगी । मै उनका बेटा, भाई हूं। जब एक भाई -बेटा कुछ कार्य करता है तो वो अपने परिवार के लिए पूर्ण निष्ठा से उस कार्य को करता है ।
निर्दलीय प्रत्याशी बंटी होरा से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने विचार और चुनावी योजनाओं को साझा किया।वार्ड के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया।
निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह होरा की पत्नि अमृता होरा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछली सरकार में भी बंटी अकेले पार्षद नहीं थे मैने भी पांच साल कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है । और आगे भी साथ दूंगी ।
आइए, अब हम आपको बताते हैं कि वार्डवासियों ने कहा कि पार्षद प्रत्याशी बंटी होरा को ही पार्षद बनना चाहिए । उनके साथ चल रहे लोगों के विचारों में क्या खास था। सुनिए …