Sunday, April 20, 2025
HomeBig Breakingराजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पान दुकान से 2 लाख का प्रतिबंधित...

राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पान दुकान से 2 लाख का प्रतिबंधित हुक्का समेत सामान जब्त

रायपुर । एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी क्रम में 7 फरवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अरिहंत कॉम्पलेक्स में स्थित पान स्टोरी नामक दुकान में प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री की जा रहीं है।

एसएसपी द्वारा आरोपी को हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान स्थित मुखबीर द्वारा बताये पान स्टोरी नामक दुकान में रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान दुकान में 02 व्यक्ति उपस्थित थे। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम अफसर अली एवं अनुराग मंधानी होना बताने के साथ ही स्वयं को पान दुकान का संचालक एवं मालिक क्रमशः होना बताये।

टीम के सदस्यों द्वारा पान दुकान की तलाशी लेने पर पान दुकान में हुक्का से संबंधित सामाग्री रखा होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पान दुकान में हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री करना बताने के साथ ही हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भण्डारण करना भी बताया गया।

जिस पर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित हुक्का पॉट, पाईप, नोजल, कोल, विभिन्न प्रकार के फ्लेवर, तम्बाकू तथा हुक्का से संबंधित अन्य सामाग्री जुमला कीमती लगभग 2,00,000 /- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 4(क), 21(क) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापारा तथा वाण्ज्यि उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 एंव संशोधन अधिनियम 2023 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

आरोपी अनुराग मंधानी वर्ष 2024 में भी अवैध रूप से प्रतिबंधित हुक्का एवं उससे संबंधित सामग्री बिक्री करने के प्रकरण में थाना गोलबाजार से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

  • 01. अफसर अली पिता अलाउद्दीन उम्र 43 साल निवासी ग्राम पिल्ठी, जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश हाल पता- अरिहंत कॉम्पलेक्स पान दुकान रायपुर
  • 02. अनुराग मंधानी पिता मोहन लाल मंधानी उम्र 32 साल निवासी राजीव नगर खम्हारडीह रायपुर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments